पार्टी पदाधिकारियों से बात करता, तो फैसले का विरोध होता- शरद पवार : शरद पवार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘अगर मैं पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बाद करता, तो इस फैसले का विरोध किया जाता. इसलिए मैंने अपने फैसले को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा नहीं की.’
सुप्रिया सुले के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के संकेत: इस तरह अब एनसीपी की चुनाव समिति 5 मई को तय करेगी कि एनसीपी का नया अध्यक्ष कौन होगा. फिलहाल सुप्रिया सुले के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के संकेत मिल रहे हैं. उन्हें जो चुनौती दे सकते थे, उनमें वर्तमान उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल हो सकते थे. लेकिन उन्होंने खुद यह साफ कर दिया है कि वे अध्यक्ष पद की रेस में नहीं हैं.