विदर्भ की जनता की समस्याओं को हल करने के लिए आवश्यक हरसंभव प्रयास किया जाएगा. यह वादा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय के नवनियुक्त मानद सचिव और महानगर के पूर्व महापौर संदीप जोशी ने जनता से किया है.
संदीप जोशी गुरुवार 4 मई को उपमुख्यमंत्री कार्यालय देवगिरी, सिविल लाईन्स, नागपुर में अपना कार्यभार संभालेंगे. वे प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. उपमुख्यमंत्री कार्यालय के मानद सचिव संदीप जोशी ने बताया कि विदर्भ की जनता अपनी समस्याओं का ज्ञापन दो प्रतियों में उपरोक्त समय में उपमुख्यमंत्री कार्यालय देवगिरी में प्रस्तुत कर सकेंगे.
उन्होंने कहा, बीच के दौर में विदर्भ की जनता की अनेक समस्याओं की उपेक्षा की गई. देवेंद्र फडणवीस जब राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने निदर्भ के लिए कई योजनाएं प्रारंभ करवार्इं थी. मगर बीच के दौर में सरकार ने विदर्भ की पूरी तरह से उपेक्षा की.
जोशी ने कहा, उपमुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने फिर से विदर्भ का बैकलॉग पूरा करने के लिए प्रयास शुरू किया है. उपमुख्यमंत्री का कार्यक्षेत्र पूरा महाराष्ट्र है. ऐसे में नागपुर और विदर्भ की समस्याओं की उपेक्षा न होने पाए, इसलिए उन्होंने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है.
जोशी ने कहा कि विदर्भ की जनता को न्याय दिलाने की महती जिम्मेदारी का वहन करने के क्रम में हर समस्या की ओर वे व्यक्तिगत रूप से ध्यान देंगे. समस्या को हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.