21 रतन नगर, निवासी दर्शन छाजेड अपने परिवार के साथ एक समारोह के लिए अमरावती गये थे, तभी एक अज्ञात चोर उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुस गया और बेडरूम में लगी लोहे की अलमारी से सोना, चांदी के जेवरात, लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, एप्पल कंपनी का टैब, सोनी कंपनी का कैमरा और 80 हजार रुपये नकद कुल मिलाकर 2,07,100 रुपये पर हाथ साफ किया. इस मामले में वादी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पौपानी संके ने मानकापुर, थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.