अपनी फ्रेंड के साथ पार्टी कर लौट रही एक परिचारिका के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ करने वाले प्रशांत पांडुरंग कडवे को सोनेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 50 वर्षीय आरोपी सोनेगांव का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित 29 वर्षीय विवाहित महिला है और एक निजी अस्पताल में परिचारिका है. प्रशांत की दो शादियां हो चुकी हैं. उसकी पहली पत्नी भाग चुकी है, जबकि दूसरी पत्नी दो बच्चों के साथ रहती है. वह एक बड़ी होटल में कुक है.
प्रशांत परिचारिका से एकतरफा प्रेम करता है. एक दफा उसने मोबाइल गुम हो जाने का बहाना बनाकर महिला से एक फोन करने के लिए उसका फोन मांगा था. महिला का मोबाइल नंबर मिलने के बाद वह उसे रोज संदेश भेजने लगा, फोन करने लगा. मगर वह उसके फोन को टालती रही. पिछले कुछ दिनों से प्रशांत परिचारिका का पीछा कर रहा था.
शनिवार की रात आठ बजे वह अपनी सहेली के साथ लौट रही थी, तभी प्रशांत ने उसे सड़क पर रोक लिया. निजी बातचीत करने के नाम पर सहेली को जाने को कह दिया. प्रशांत ने उससे प्रेम की मांग की. महिला के मना करने पर अंधेरे का फायदा लेते हुए उससे छेड़छाड़ करने लगा. महिला के चीखने-चिल्लाने पर वह भाग खड़ा हुआ. उसने यह बात अपने पति को बताई. फिर दोनों ने मिलकर पुलिस में शिकायत की. सोनेगांव पुलिस ने आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है.