सक्करदरा थानाक्षेत्र में मोबाइल की दूकान में काम करने वाली महिला से उसके ही सहकर्मी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने गर्भवती होने पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया. आरोपी का नाम भवानीनगर, पारडी निवासी सुमित देवकुमार गौर (31) बताया गया है. पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में पीड़िता और सुमित एक ही मोबाइल की दूकान में काम करते थे. पीड़िता अपने पति को छोड़ चुकी थी और सुमित की पत्नी भी उसके साथ नहीं रह रही थी. इसी बीच पीड़िता और सुमित के बीच दोस्ती और फिर शारीरिक संबंध स्थापित हो गए.
कुछ महीनों पहले सुमित की पत्नी घर लौट आई. आरोप है कि इसके बाद भी उसने पीड़िता से संबंध बनाये रखें. इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने सुमित पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस बीच 8 महीने बीत गये. पीड़िता 8 महीने की गर्भवती हो चुकी है.
परेशान होकर पीड़िता ने सक्करदरा थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है.