गणेशपेठ थानाक्षेत्र में अज्ञात चोर ने ट्रैवल्स के आॅफिस से 52 चांदी के सिक्कों समेत 1.22 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणेशपेठ निवासी अभिषेक गोविंदलाल कोठारी (44) का आज्ञाराम देवी मंदिर चौक के पास भगवती ट्रैवल्स नाम से आॅफिस है. शाम करीब 7 बजे उन्होंने अपना आॅफिस बंद किया. देर रात किसी अज्ञात आरोपी ने आॅफिस के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया. फिर आॅफिस में रखे चांदी के 52 सिक्के, नगद 6000 रुपये और इंटरनेट का राउटर समेत कुल 1.22 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. सुबह करीब 5 बजे का चोरी का पता चला. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.