कांग्रेस कर्नाटक प्रेसिडेंट डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के हाई ग्रांउड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें अमित शाह के अलावा दूसरे भाजपा नेताओं और विजयपुरा की रैली आयोजित करवाने वाले लोगों के नाम भी हैं।
डीके शिवकुमार ने कहा कि अमित शाह ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं। हमने इस मामले में इलेक्शन कमीशन के पास शिकायत दर्ज कराई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक जनसभा में शाह के बयान की आलोचना की है।
झूठे बयानों से भरा था शाह का भाषण
शिकायत में कहा गया है कि अमित शाह का भाषण झूठे बयानों से भरा हुआ था। इसका उद्देश्य झूठे और निराधार आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी की इमेज बिगाड़ना था। इससे शाह रैली में आए लोगों और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भाषण देखने वाले लोगों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्यता का माहौल बनाना चाहते थे।