यशोधरा नगर पुलिस थाने के किनखेड़े ले आउट परिसर में घर के खुले दरवाजे से घर में प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने दुपहिया गाड़ी सहित करीब 51,140 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी यशोधरा नगर के किनखेड़े ले-आउट, हनुमान मंदिर के पास अपने परिवार के साथ रहते हैं। 25 अप्रैल की तड़के करीब 4 बजे फरियादी अपने घर के दरवाजे को बिना कड़ी लगाए काम पर चले गए थे। उसी दौरान खुले दरवाजे से घर में प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने 4 मोबाइल फोन और घर के कंपाउंड में रखी उनकी दुपहिया गाड़ी सहित करीब 51,140 रुपयों के माल को चुरा लिया।
चोरी की बात का पता चलते ही इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।