पारडी पुलिस थाने के भांडेवाडी जय दुर्गा नगर परिसर में एक सूने घर में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों सहित करीब 106500 के माल पर हाथ साफ कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादीगल्ली नंबर 01, जयदुर्गा नगर भांडेवाड़ी निवासी कृष्णा विट्ठलराव सतीकोसरे (40) हैं। 22 अप्रैल की दोपहर करीब 12.30 बजे फरियादी अपने घर को ताला लगाकर अक्षय तृतीया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने बड़े भाई के घर गए हुए थे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण नगदी 30 हजार सहित करीब 1.06 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया।
फरियादी अगले दिन रात के समय जब घर वापस पहुंचे तब उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें आगे की जांच जारी है।