बेलतरोड़ी थानांतर्गत खापरी पुनर्वसन परिसर में पति ने पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक साकेतनगरी, बेलतरोड़ी निवासी शयजाबाई बाबाराव नागपुरे (53) है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शयजा के पति बाबाराव माधवराव नागपुरे (56) को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि शयजा उनकी दूसरी पत्नी थी. बाबाराव की पुश्तैनी खेती भी थी. करीब 1 वर्ष पहले बाबाराव ने वर्धा के गिरड रोड पर उमरी गांव की खेती बेची थी. इससे उन्हें मोटी रकम मिली थी. शयजा ने आधी रकम अपने पास रख ली. कुछ समय बाद शयजा ने साकेतनगरी में स्थित मकान भी अपने नाम पर करवा लिया.
बाबाराव की शिवनगांव में भी खेती थी. यह जमीन मिहान में अधिग्रहित होने के कारण उन्हें खापरी पुनर्वसन में प्लाट मिला था. शयजा चाहती थी कि यह प्लाट भी उसके नाम पर हो जाए, लेकिन बाबाराव ने इंकार कर दिया. इस वजह से दोनों के विवाद होते थे.
करीब 4-5 महीने पहले शयजा ने बाबाराव को घर से निकाल दिया. तब से वो जहां छत मिल जाए रात गुजार लेते थे.
सब्जी बेचकर अपना उदर निर्वाह कर रहे थे. 2 दिन पहले शयजा ने खापरी पुनर्वसन के प्लाट पर झोपड़ा बनाना शुरु किया. साफ-सफाई करवाई और मजदूरों को भी बुला लिया. मंगलवार को बाबाराव को इसकी जानकारी मिली. दोपहर 12.30 बजे के दौरान वो प्लाट पर पहूंचे. शयजा झोपड़ा बनाने के काम में लगी थी. बाबाराव ने सारी संपत्ती हड़प ले जाने का आरोप लगाते हुए शयजा को काम करने से रोका.
दोनों के बीच विवाद हो गया. बाबाराव ने चाकू निकाल लिया. हाथापाई में दोनों को चोट लगी. तभी बाबाराव ने शयजा को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और बड़ा पत्थर उठाकर सिर पर मार दिया. 2 बार सिर पर पत्थर का वार होने से शयजा की मौके पर ही मौत हो गई. पास रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर मिलते ही बेलतरोड़ी थाने की इंस्पेक्टर वैजयंती मांडवधरे अपने दल के साथ मौके पर पहूंची. बाबाराव घटनास्थल पर ही मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
20 वर्ष से दोनों साथ में रह रहे थे
पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शयजा और बाबाराव को बच्चे नहीं थे. उनके पति-पत्नी होने का कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन परिचित लोगों के अनुसार दोनों 20 वर्ष से साथ रह रहे थे. प्रकरण में आगे की जांच बेलतरोड़ी पुलिस कर रही है.