राज्य की राजनीति एक बार फिर उबाल खाने लगी है. मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आदित्य ठाकरे ने साफ कहा कि सत्तारूढ़ शिवसेना की सहयोगी राज्य में दंगे भड़का रही है. वो हिंदुत्व के नाम पर लोगों को जलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व क्या है ये बात पूरी तरह से स्पष्ट है, लेकिन जिस हिंदुत्व की बात बीजेपी करती है, वो उस हिंदुत्व पर विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को उनकी पसंद का खाने पर जलाते नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इसे हिंदुत्व कहती है तो मुझे, मेरे पिता, मेरे दादा और हमसे जुड़े सभी लोग इसे मानने से मना करते हैं. बता दें कि ठाकरे ने यह बात हैदराबाद के गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम के मौके पर छात्रों को संबोधितक करते हुए कही थी.
आदित्य ठाकरे ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कहा कि क्या लगता है कि अयोध्या में राम मंदिर केंद्र सरकार की वजह से बन रहा है, नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. उन्होंने कहा जो लोग ऐसा सोचते हैं वो गलत हैं. राम मंदिर निर्माण का काम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रहा है केंद्र के नहीं. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने 2014 में भी शिवसेना का साथ धोखा किया था. बीजेपी ने पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था. तब तक हम हिंदू थे और अब हम हिंदू नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ‘मैं एक हिंदू हूं और एक हिंदू था’ आदित्य ठाकरे ने कहा अगर बीजेपी मेरे दादाजी बालासाहेब की विचारधारा को लेकर इतनी ही सतर्क होती तो वो उनकी बनाई पार्टी को खत्म करने की कोशिश नहीं करती. यह पूछे जाने पर कि एकनाथ शिंदे और बीजेपी में से कौन उनकी पार्टी के लिए बड़ा खतरा है, जिस पर उन्होने कहा कि उन्हे नहीं लगता एकनाथ शिंदे खतरा हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है.