एनएचएआई द्वारा बकाया बिजली बिलों का भुगतान नहीं भरने के कारण सोमवार से महावितरण ने खापरखेड़ा मुख्य मार्ग स्ट्रीट लाइट की बिजली फिर काट दी।जिसकी खबर दै.नागपुर मेट्रो समाचार में सोमवार को ही “खापरखेड़ा मुख्य मार्ग के स्ट्रीट लाईट फिर से बंद होने की आशंका” शीर्ष तले प्रकाशित की थी। उसी दिन शाम को मुख्य मार्ग स्ट्रीट लाइट की बिजली महावितरण ने काट दी। बताया जा रहा है की रात के समय सड़क पर अंधेरा रहने से वाहनचालकों को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ा रहा।खापरखेड़ा मुख्य मार्ग से २४ घंटे आवागमन रहता। महावितरण विभाग ने उक्त कंपनी को शेष बिजली बिल का भुगतान भरने का अल्टीमेटम भी दिया था। लेकिन बिल नहीं चुकाने के कारण स्ट्रीट लाइटों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी।इस वाकीयाबपर क्षेत्र के राजनीतिक गरमाना शुरू होगा।जिसपर आंदोलन होने की संभावनाएं जताई जा रही है।