07 मार्च 2023 को होली के पर्व पर पेट्रोलींग करते वक्त मिली विश्वसनीय खबर पर पोहवा नरेन्द्र डहाके, ना.पो.शि. सचिन भारशंकर, नापोशि सचिन घेवंदे, विशाल बंगाले, इन्होंने संत कबीर वार्ड, हिंगणघाट निवासी पवन उर्फ येडा गुणवंतराव डेखले के घर से फरार आरोपी नामे मनिष देवतळे के मालकि की देशी शराब की 90 एम.एल. की कुल 500 शिशि और विदेशि शराब की कुल 83 शिशा मिलाके कुल जु.कि 58,150 रू .का माल जप्त किया।
फिर्यादी के रिपोर्ट परसे दोनो आरोपी विरूध्द उक्त मामला दर्ज करके अन्य आरोपी यो की खोज की जा रही है। उक्त कार्रवाई पोलीस अधीक्षक, नूरुल हसन, अपर पोलीस अधिक्षक. डॉ . सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, पो.नि. कैलाश पुंडकर, हिंगणघाट के मार्गदर्शन में डि बी पथक ने की।