तहसील के नागतरोली पुनर्वास स्थित मकान से जुड़कर कोठे में आग लगी. आग से वंहा रखी अनाज की बोरियों के साथ खेती उपयोगी अन्य सामग्री आग की भेट चढ़ गई. करीब 90 से 95 हजार का नुकसान होने की बात कही गई है.
मिली जानकारी मुताबिक, नागतरोली (पु.) निवासी
रामभाऊ वंगनु तलमले के मकान से जुड़जर कोठे में आज दोपहर करीब 12 बजे के दौरान किसी ने धुवा उठते हुए देखा. इसी बिच किसी को कुछ समझ में आने से पूर्व ही आग ने तेज रूप धारण कर लिया. जैसे तैसे आग पर नियंत्रण पा लिया गया. तबतक कोठे में रखे खेतिपयोगी सामान के साथ वंहा रखे चावल, चना की बोरिया आग की भेट चढ़ गई. साथ ही आग की लपटों ने कोठे से जुड़े मकान के दरवाजा भी लपेट में ले लिया.
इस संबंध में स्थानीय पुलिस तथा तहसील कार्यालय को सूचित करने पर क्षेत्र के पटवारी पीवी नन्नावरे ने घटना स्थल जाकर जायजा लिया. तथा पंचनामा तैयार कर करीब 90-95 हजार का नुकसान होने की बात कहि है. आग लगने का