एटापल्ली तालुक में पुरसालगोंदी – अलेंगा रोड पर दामिया नाला के पास नक्सलियों ने कुछ निर्माण वाहनों में आग लगा दी. दो दिन पहले भामरागढ़ तालुका में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. इससे दक्षिण गढ़चिरौली में एक बार फिर से नक्सली सक्रिय हो जाने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। पिछले कुछ महीनों से एटापल्ली तालुक में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। नक्सलियों ने गुरुवार की रात करीब 8 बजे पुरसालगोंदी-अलेंगा मार्ग पर पुल निर्माण स्थल पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। इसमें 1 जेसीबी, 1 पोकलेन और 1 मिक्सर मशीन शामिल है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस समय 15 से 20 हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं. दो दिन पहले भी भामरागढ़ तहसील के विसामुंडी मार्ग पर एक वाहन में आग लगा दी गई थी। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। इस संबंध में जब गडचिरोली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल से संपर्क किया गया तो उन्होंने आगजनी की घटना की पुष्टि की है।