सावनेर तहसील में कनिष्ठ लिपिक पदपर कार्यरत पुर्व सैनिक अमोल देशपांडे को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक टीमने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ पकडनेसे खलबली मच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालयमे कार्यरत बाबू अमोल देशपांडेने आपसी घरगुती मामलेकी धारा 107 तथा 116 के तहत चल रहे मामले के निपटारे हेतू कोथुर्ना निवासीसे चार हजार रुपयेकी रिश्वत मांगी जीसकी खबर कोथुर्ना निवासी फीर्यादी ओमप्रकाश शेंडे ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कार्यालय नागपुर को दी। जीसके चलते आज दी। 15 फरवरी शाम करिब 5-15 को तहसील कार्यालय सावनेर मे कोथुर्ना निवासी ओमप्रकाश शेंडे से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुये तहसील कार्यालयके अंदरके प्रसाधनगृह के पास एँन्टी करप्शन टीम ने धर दबोचा। रिश्वतखोर अमोल देशपांडे को पकडकर सावनेर थाना लेजाकर आगेकी कारवाई जारी है।