काटोल तहसीलदार एवं निर्वाचनअधिकारी अजय चारडे ने 14 फरवरी को काटोल तालुका में 164 बीएलओ की बैठक आयोजित की. बैठक में बताया की 01जनवरी 2023 को अठारह वर्ष पूरे करने वाले युवा(महीला पुरुष) द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत करवाएं यह अपील की गयी. साथ ही बी एल ओ की बताया की
मतदाता वेबसाइट पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम है या नही इसकी पुष्टी कर लें। साथ ही तहसीलदार ने कहा की मतदाता पंजीयन अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से कार्यालय आकर अपने अपने मतदार सुची की भी जांच कर लोकतंत्र की मजबूती में सहयोग करने की अपील की.
इस अवसर पर सहनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश टिपरे सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.