शहर के गडकरी चौक दुर्गामाता मंदिर जैसे व्यस्ततम बस्तीमे स्थीत घरसे चोरोने हाथ साफ कर डबल डोअर फ्रीज, एलसीडी, एक्वा गार्ड, मिक्सर, गँस सिलेंडर के साथ साथ घरमे रखे लोहेके एँगल उठा ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गडकरी चौक मेन रोड सावनेर निवासी लक्ष्मीकांत परसराम बिरखेडे अपनी दादीकी तबीयत ठीक न होनेके कारण पीछले करिब 15 दीनो से उनकी सेवामे लगे थे। दीदी की तबीयत में थोडा सुधार होते ही वे अपने घयका हाचलाल जानने जैसेही अपने घर सावनेर पहुचे तो घरके पीछेवाला दरवाजा जो दुर्गा मंदिर प्रांगणमे खुलता है उसका ताला टुटा देख कुछ अनहोनी की आकांक्षा हुयी। तथा जैसे ही घर में जाकर देखा तो घरसे डबल डोअर फ्रीज, एलसीडी, एक्वा गार्ड वाटर फील्टर, मीक्सर, गँस सिलेंडर तथा करीब 250 कीलोग्राम लोहेके एँगल एंव जीवनोपयोगी चीजे नादारद पातेही इसकी सुचाना सावनेर पुलिस को दी. शिकायत प्राप्त होतेही सावनेर पोलीस ने अज्ञात चोरोके खीलाफ मामला दर्ज कर थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शनमे,हवालदार राजेन्द्र यादव व टीम जाँचमे जुट गयी।सावनेर पुलिस स्टेशन के थानेदार मारुती मुलूकने नागरिकोसे अनुरोध कीया है की शादी-विवाह, पारिवारिक आयोजन तथा अन्य कारणोसे अपने घरसे बाहर जाते वक्त अपने घरके कीमती जेवरात, नगद आदी बँक लाँकरमे सुरक्षित रखे,अपने आसपडोसमे अपने घरपर ना होनेकी जानकारी दे ताकी वे आपके बंद पडे घर पर नजर रख सके.तथा स्थानीक पोलीसको इसकी जानकारी दे ताकी पोलीस भी उन स्थानोपर गस्त तथा सुरक्षाके उपाय कर सके.ऐसेसे चोरी जैसी अप्रीय घटनाओको टाला जासके.