मुंबई की विशेष अदालत ने मनीलांडरिंग व भ्रष्टचार से जुड़े मामले में राज्य के पूर्व गृहमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख को नागपुर जाने की अनुमति दे दी है.जिसके बाद अनिल देशमुख करीब डेढ़ वर्ष बाद नागपुर पहुचे इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता ओ दवारा फूलों का वर्षाव कर बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया .इस दौरान पुरे विदर्भ दे अनिल देशमुख इनके समर्थक नागपुर एअरपोर्ट पहुंचे थे .ढोल बजाकर बड़े ही गर्म जोशी से स्वागत किया गया समर्थकों द्वारादिए गए टाइगर इस बैक, अनिल बाबू आगे बढ़ो ,असत्य पर सत्य का विजय जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा तो वही समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था .अनिल देशमुख द्वारा सभी समर्थको का हाथ दिखाकर अभिवादन किया गया .एयरपोर्ट से ही कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ताशों के साथ विशाल रैली निकाली गई. रैली के दौरान देशमुख वर्धा रोड स्थित साई मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे. इसके बाद बर्डी स्थित गांधी स्मारक और संविधान चौक पर डॉ. आम्बेडकर की मूर्ति का अभिवादन किया फिर जीपीओ चौक होते हुए अपने घर पहुंचे।