नागपुर से भंडारा की ओर जा रही हौंडा कंपनी की एक कार का पारडी पुलिस थाना अंतर्गत काप्सी पुल के नीचे एक्सीडेंट होगया। बताया जा रहा है की यह एक्सीडेंट कार के आगे के टायर के फटने से हुआ।जानकारी के अनुसार नागपुर से दो दोस्त कार में सवार होकर हौंडा कंपनी की कार MH 49 U 7320 में सवार होकर किसी काम के चलते भंडारा जा रहे थे। वहीँ काप्सी पुलिया के पास कार के सामने का टायर फटने की वजह से कार पलट गई जिसमें सवार एक युवक ज़ख़्मी हुआ है वहीं दूसरे युवक को मामूली चोटें आई है।