मैट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपयों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पारडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की गिरफ्तार आरोपी की छानबीन करने पर पुलिस को उसपर अन्य कई धोका धड़ी के माले दर्ज होने का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इतवारी रेलवे स्टेशन प्रेम नगर के रहने वाले फिर्यादी विद्याधर भोयर ने अपनी पत्नी की जॉब सम्बंधित जानकारी अपने मित्र अमित सिन्हा को दी और नौकरी लगने का आव्हान किया। इसके बाद अमित सिन्हा ने अपनी जान पहचान के आरोपी 25 वर्षीय नांद भिवापुर रहवासी राहुल दांडेकर से संपर्क किया जो की खुद को मैट्रो में काम करने वाला अधिकारी बताय करता था ,जब की वास्तविकता में ऐसा नहीं था। मित सिन्हा की जानकारी पर राहुल दांडेकर ने फिर्यादी भोयर की पत्नी को नौकरी दिलाने का वादा कर साल 2021 में 2 लाख रुपए उन से लिए पर करीबन डेढ़ साल तक फिर्यादी की पत्नी को नौकरी नहीं दिलाई। और हर बार पूछे जाने पर बहाने बनाते हुए टाल दिया करता था। जिसके बाद फिर्यादी के दोस्त अमित सिन्हा को आरोपी पर शक हुआ और वो अपने मित्र फिर्यादी विद्याधर भोयर के साथ मैट्रो कार्यालय पहुंचा जहाँ आरोपी के बारे में पूछताछ करने पर पता चला की वास्तव में राहुल दांडेकर नाम का कोई भी व्यक्ति मैट्रो में कार्यरत नहीं है। जिसके बाद दोनों ने आरोपी के खिलाफ पारडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। जब पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला की आरोपी का बूटीबोरी स्तिथ SBI बैंक में खाता है जिसके बाद पोल्स ने जाल बिछाकर केवाईसी के ब्याहने आरोपी को बैंक बुलाकर गिरफ्तार करलिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी हैं वहीँ आरोपी ने धोखाधड़ी की बात कुबूली है और उस पर अन्य 5 से 6 लोगों के साथ ठगी का मामला भी ज़ाहिर हुआ है।