गिट्टीखदान पोलीस स्टेशन अंतर्गत आयबीएम रोड बड़ी मस्जिद के पास एक स्कार्पिओ गाडी क्र. MH26AF 0226 घर मे घुस गई, जिसमें एक छोटे सात से आठ साल के बच्चे की मृत्यु होने की जानकारी है ,मृतक का नाम जॉर्डन उर्फ़ विक्की फिलिप्स जोसेफ बतया जा रहा है ,इसहादसे में घायल ५ से ६ भंतेजी को मेयो अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इस मामले में आगे की जाँच पुलिस कर रही है।