नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाले कन्हान साप्ताहिक बाजार में 3 फरवरी को हाथों में हथियार लेकर उत्पात मचाने वाले मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड से दूर घूम रहें हैं,जो की कन्हान पुलिस प्र्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा हैं.
कन्हान थाना सदैव से राजनितीक एवं सामजिक दुष्टीकोण से संवेदनसील रहा हैं, जिसमें अपराधिक गतिविधियां शामिल होने के कारण कन्हान की शांती को गहरा धक्का लगा हैं. इसी क्रम में 3 फरवरी 2023 को शाम के समय में कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा हथियारों से लैश होकर साप्ताहिक बाजार में जम कर उत्पात मचाया गया था. इस उत्पात का परिणाम रहा कि, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद एवं डीवायएसपी मुख्तार बागवान सहित विधायक एड आशिष जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव उदयसिंह यादव सहित अन्य प्रमुख नेताओं के द्वारा कन्हान थाने का घेराव करने के बाद तत्कालिन थानेदार विलाश काडे का स्थानंतरण पुलिस कंट्रोल रूम में कर दिया गया था. इस घटना को एक सप्ताह का समय हो चुका हैं, परंतु अभी तक कन्हान पुलिस इन आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई हैं, जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निसान लगने लगे हैं. ज्ञात हो की कन्हान थाने में अपराधिक गतिविधियां बढने के कारण ही कन्हान थाने को नागपुर शहर पुलिस के अंर्तगत समाविष्ट करने की मांग होने लगी हैं. ज्ञात हो की कन्हान थाने के अधिकारी पुलिस कर्मचारियों की समस्या से जूझ रहें हैं, वहीं पर कन्हान पुलिस के पास खुद की इमारत तक नहीं हैं, जो की पुलिस प्र्रशासन की कार्यशैली को प्रभावित करता हैं. वर्तमान समय में कन्हान के नए थानेदार प्रमोद मकेश्वर जो की अपनी दमदार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं, उनके रहते साप्ताहिक बाजार के आरोपी उनकी पकड से दूर हैं,यह समझ के परे हैं.