हिंगणघाट पुलिस के अपराध शाखा पथक ने हिंगणघाट रेल्वे स्टेशन टिकट घर के सामने आरोपी अमित विजय भट, 19 वर्ष रा. इतवारा खंजर मोहल्ला वर्धा के पास से ऑफिसर चॉईस कंपनी की विदेशी शराब की 72 बोतले किंमत 21,600 रू और एक विवो कंपनीअनरोईड मोबाईल 28000 रू ऐसा कुल 49,600 रू का माल जब्त किया। इस प्रकरण में आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की जांच नापोशी प्रशांत वाटखेडे कर रहे है।उक्त कार्यवाही नुरूल हसन पुलिस अधिक्षक वर्धा, डाॅ. सागर कवडे अपर पोलीस अधिक्षक वर्धा, दिनेश कदम उप विभागीय पुलिस अधिकारी हिंगणघाट उप विभाग यांचे मार्गदर्शन में थानेदार कांचन पांडे, सह्यायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत पाटनकर पुलिस स्टेशन हिंगणघाट के निर्देश अनुसार पो.हवा. विवेक बनसोड, पंकज घोडे, प्रशांत वाटखेडेे ने की।