सर्वधर्म ग्राम जयंती उत्सव ग्रामीण परिसर में होना यह आज की आवश्यकता है. जब कोई कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जाता है तो वह एक चलवल बन जाती है. समाज में सामाजिक विषमता, व्यसनाधीनता, अशिक्षितता रोकने के लिए ग्राम जयंती के निमित्त होने वाले उद्बोधन, मार्गदर्शन समाज के लिए प्रेरणादायक तथा दिशादर्शक होते हैं. इससे ही सामाजिक साैहार्द की भावना और आपसी बंधुभाव बढ़ने में मदद होती है, ऐसा प्रतिपादन वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योजक मोहनबाबू अग्रवाल इन्होंने किया. वे 5 फेब्रुअरी वडगांव कला में आयोजित भागवत समिति के सात दिवसीय सर्वधर्म ग्राम जयंती उत्सव समारोह में अध्यक्ष रूप से बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर सरपंच आशा उईके, उपसरपंच गणेश टेकाम, वरिष्ठ कवि इमरान राही, सामाजिक कार्यकर्ता राजू लभाने, दीपमाला मालेकर, राष्ट्रीय प्रबोधनकार तुकाराम घोड़े महाराज मौजूद थे. समाज के लिए सामाजिक विषमता, जाति जाति का तेढ, असहिष्णुता हानिकारक है. मात्र भागवत समिति व गुरुदेव सेवा मंडल की ओर से सर्वधर्म ग्राम महोत्सव का आयोजन करके सामाजिक समरसता, एकता और बंधुभाव जागृत करने का काम किया है. यह एक अभिनंदन है तथा अनुकरणीय बात है. इमरान राही और दीपमाला मालेकर इन्होंने मार्गदर्शन िकया. कार्यक्रम का संचालन संदीप टेकाम तथा आभार विवेक शेंडे इन्होंने ज्ञापित किए.
कार्यक्रम के सफलार्थ संदीप टेकाम, प्रमोद तड़स, विनायक येलणे, अभिजीत तितरे, राम मडावी, घनश्याम सूर्यवंशी, गणेश टेकाम, विनोद पाडवे, किशोर पाेरनाकेे, गणेश ठाकरे,सुरेश भलावी, जगदीश डाेलसकर, नरेश मालगण, पांडुरंग नाईक, देवीदास पारसे, गजानन ढाेबले के साथ अन्य सदस्यों ने सह कार्य किया.