वर्धा जिला तेली समाज समाजाेन्नति मंडल, राव राठाेड तेली समाज वर्धा का वार्षिक स्नेहमिलन और आमसभा कार्यक्रम दिनांक 5 फरवरी 2023 को शिव पार्वती सभागृह आरवी रोड में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर प्रमोद ढांगे, प्रमुख अतिथि सीने नाटक कलावंत दिग्दर्शक और राव राठाेड तेली समाज पुलगांव के अध्यक्ष अरविंद बाभले, श्री कृष्ण गिरी महाराज विश्वशांति संस्थान के अध्यक्ष महेश गुल्हाने मौजूद थे. मंच पर वर्धा तेली समाज सचिव वासुदेवराव गुल्हाने, उपाध्यक्ष साै.सारीकाताई डेहनकर, सह सचिव माधवराव येनकर, महिला मंडल सचिव अध्यक्षा योगिता गुल्हाने उपस्थित थे. संत शिरोमणि संताजी जगनाडे महाराजके प्रतिमा को माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मंडल की ओर से अरविंद बाभले, वर्षा अरविंद बाभले, महेश गुल्हाने इनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर वर्षा बाभले इन्होंने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उपस्थित मान्यवराेंने मार्गदर्शन किया. तदनंतर समाज के वरिष्ठ नागरिक तथा गुणवंत विद्यार्थियोंकाे सम्मानित किया गया. और वार्षिक आमसभा की नई कार्यकारिणी घोषित की गई. महिला मंडल की ओर से सांस्कृतिक तथा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम को बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.