पुराने थाने की हद में आने वाले मदन चौक निवासी मो.हुसेन व.बंटू को परिमंडल पाच के डिसीपी ने एक साल के लिये बंटू की गतीविधियो को देखते हुवे नागपूर शहर पोलीस सीमा से एक साल के लिये हद्दपार किये जाने का आदेश दिया।
मिली जानकारी नुसार बंटू द्वारा तलवार से केक काटकर विडिओ व्हायरल किये जाने से पुलीस हथीयार रखने की धारा 4,25 के तहत अपराध दर्ज किया था गया था वही कुछ अपराधिक गतीविधियो में लिप्त होने से उसे शहर पुलिस सीमा से एक साल के लिये तडीपार कर दिया गया। उसे ग्रामीण पुलिस सीमा के बुट्टीबोरी में छोडा गया।