वरिष्ठ दिवाणी न्यायालय स्तर, दिवाणी न्यायालय सावनेर के तालुका निधी सेवा समितीकी ओरसे महा-लोकन्यायालय का आयोजन 11 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया है।
इस लोक अदालत का जादेसे ज्यादे पक्षकार, वकील,नगर परिषद, ग्रामपंचायत, बँक आदीने आपसी समझौते हेतू अपने मामले रखकर उसे सरलतासे सुलझाकर नीपटारा करणे हेतू आयोजित लोक अदालत का लाभ लेनेकी विनती दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठस्तर, दिवाणी न्यायाधीश कनिष्ठ स्तर सावनेर ने की है।