नये पुलिस स्टेशन अंतर्गत जयभीम चौक निवासी एक अविवाहित व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे के दरम्यान घटी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयभीम चौक निवासी 32 वर्षीय कुणाल मेश्राम मंगलवार को किसी कारण से काम पर नहीं गया। घर पर उसका छोटा भाई हर्ष मेश्राम दोपहर में घर में सो रहा था और उसकी मां घर के काम में व्यस्त थी। इस बीच कुणाल ने घर के सिलिंग फैन से मां की साडी से फांदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां को पता चला तो वह फुटफुटकर रोने लगी। इस बीच परिजनों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर द्वारा उसकी जांच कर उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस को इस जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहंुची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना किया। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।