पुलिस अधीक्षक की एक विशेष टीम ने गंगाझरी थाना अंतर्गत लेंडेजरी इलाके में जाल बिछाया और मोहफुला शराब के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 70 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने जिले में अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ छापामारी कर कार्रवाई करने तथा जिले में अवैध धंधों को पूरी तरह से खत्म करने और अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम को आदेश दिया था। तद्नुसार पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के आदेश एवं मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत देवलेकर के नेतृत्व में विशेष टीम जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष छापेमारी कर रही है। 6 फरवरी को विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगाझारी थाना क्षेत्र की लांडेजरी नहर में जाल बिछाया और सुबह सवा आठ बजे के बीच छापेमारी की। काले रंग की हीरो होंडा शाइन मोटरसाइकिल (नंबर एमएच 35, एएम 6906) के चालक महेन्द्र रमेश ताराम (उम्र 31 निवासी लेंडेझरी) से 10 हजार रुपये की शराब व 50 हजार रुपये की मोटरसाइकिल जब्त की है। महेंद्र रमेश ताराम को गिरफ्तार कर लिया गया। गंगाझरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।