मौदा पुलिस स्टेशन कडे अंतर्गत आने वाले गुमथाला परिसर में 6 फरवरी को सवेरे ग्यारह बजे के दरमियान नागपूर से भंडारा की और जाने वाले ट्रक चालक के स्टेरिंग का नियंत्रण छुट जाने से ट्रक पुलिया पर प जा गिरा जिसमें ट्रक पर कंडक्टर के तोर पर काम करने वाले रामलाल किसनलाल सरेआम मु. छिंदवाडा मध्य प्रदेश की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक नागपूर से भंडारा की और ट्रक क्रमांक MH40 Bl 7189 मे लोहा भरके तीव्र गति से जा रहा था। उतने ट्रक चालक का स्टेरिंग से नियंत्रण छुट गया व ट्रक फुल आपण पलटा जिससे ट्रक मे बैठा कंडक्टर रामलाल सर्याम या ट्रक के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई और ट्रक मे भरे हुए लोहे का सामान सामने से आने वाली दुचाकी क्रमांक एमएच 40- एवी 1966 के चालक मोनेश वसंत कारेमोरे मुक्काम बडोदा तहसील कामठी इसकी अंग पर जाकर गिरा जिसके वजह से हो घायल हो गया तो पीछे बैठने वाले युवक को थोडी चोटे लगी. घटना होने के बाद ट्रक चालक भाग गया. इस घटना की जानकारी मौदा पुलिस स्टेशन को प्राप्त होते ही पुलिस का दल बल घटनास्थळ पर आया व मृतदेह आगे की जाच के लिए नागपूर के मेयो हॉस्पिटल मे भेज दिया. इस प्रकरण ने मौदा पुलिस स्टेशन द्वारा ट्रक चालक के विरोध में विविध कानून की तहत मामला दर्ज किया व भागे हुए ट्रक चालक का पता लगाना जा रही है।