ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर के निरीक्षण तथा आढावा बैठक हेतू 3 फरवरी 2023 को पधारे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के नवनियुक्त अधिष्ठाता डॉ. राज गजभीये तथा क्षेत्रके विधायक तथा पुर्व मंत्री सुनील केदार की उपस्थिती में स्वास्थ केन्द्र के स्वास्थ निरिक्षक आरोग्य पथक सावनेर इस पदपर कार्यरत शैलेश वाहाने आढावा बैठक की न्युज कव्हर करणे आये पत्रकारोको शराब के नशे में धुत पाये गये। जीसकी शिकायत तुरंत ही अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये तथा पुर्व मंत्री सुनील केदार के समक्ष नशेमे धुत कर्मचारी को उपस्थित करते ही अधिष्ठाता तथा पुर्व मंत्री व्दारा नशेमे चुर कर्मचारीके रक्तके नमुने लेनेकी बात कर्मचारीयोको कहतेही नशे में चुर शैलेश वाहाने वहासे भाग खडा हुआ। बता दे की इन महाशय की इन्ही हरकतोके कारण इन्हे औरंगाबाद तथा नागपुर के मेओ हाँस्पीटलसे शिकायत के चलतेही सावनेर स्थीत ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र भेजा गया था। पर यहा भी वे अपनी हरकतोसे बाज नही आये तथा नशेमे चुर रहकर अपने वरिष्ठ तथा अधिनस्त कर्मचारीयो के साथ साथ मरीज एंव उनके परिजनोसे तु तु मै मै करने से बाज नही आते थे। ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र के कुछ अधिकारी कर्मचारीयोने अपना नाम आगे ना आनेकी शर्तपर बताया की शैलेश वाहाने की यह आदत सी बनी है यहातक की वे महिलाओसे भी अभद्र भाषा में व्यवहार करणेसे भी नही डरकर जाओ तुमसे बने वो करो मेरा कोई कुछ नही बीगाड सकता का दंभ भरकर कर्मचारीयोको डरा धमकाकर मानसिक शोषन करणेकी बात आगे आरही है। ऐसे मगरुर कर्मचारी शैलेश वाहाने को शिध्रतासे निलंबित करणेकी मांग सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने डॉ. राज गजभीये अधिष्ठाता शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर, मा.सुनीलबाबू केदार विधायक तथा पुर्व मंत्री महाराष्ट्र शासन तथा मंजुषा ढोबले प्रपाठक ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर को लीखीत शिकायत कर स्वास्थ विभागके आबरूको तार तार करणेवाले नशेडी गुटकाछाप शैलेश वाहाने के पुरे कार्यकाल तथा दि.3 फरवरी 2023 के उक्त घटनाकी उच्चस्तरीय जाँच कर निलंबित करने की मांग की है।