आज भारत देश का आम बजट केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इस बजट पर CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने प्रतिक्रिया देते कहा कि यह बजट चुनाव को देखते हुए नही किया गया यह बजट दूरगामी बजट है ।
देश के युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रख कर किया है ।
बजट में 50 पर्यटन स्थलों को अंकित किया गया है जिसके चलते वहाँ रोजगार बढेगा साथ ही इस बजट में शिक्षा,स्वास्थ्य और कौशल विकास को प्राधन्य दिया गया क्योंकि भारत देश युवा देश की और बढ़ रहा है।
इस बजट से सभी व्यपारियो को आशा थी कि GST में कुछ राहत मिलेगी पर GST से संबधित कोई बात नही रखी गई। 39 हजार पुलिस के जो प्रावधान थे वो इस बजट में हटाये गए जो स्वागतआर्य है।
- मोदी सरकार के 5 वे साल का अंतिम और 2023- 24 का बजेट अभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किया गया. इस बजेट मे क्या विशेष होगा इस पर पुरे देश का ध्यान था. बजेट पेश होने के बाद देश के हर जगह से बजेट पर बात हो रही है. ऐसे मे कन्फरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स( कॅट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी ने कहा है के ये बजेट देश के उत्कर्ष के लिये बनाया गया है. नाही आनेवाले 5 राज्य तथा लोकसभा के इलेक्शन के मध्येनजर रेवडी या बाटनेवाला बजेट नही है. तो वही कैट के कुछ सदस्यों द्वारा इस बजट को मिला जुला बजट बताया है .