नागपुर शहर के मध्य रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक महिला यात्री चलती ट्रैन से गिरपड़ी जिसे तुरंत प्लेटफॉर्म पर मौजूद युवतियों द्वारा बचा लिया गया। महिला के ट्रेन से गिरने और युवतियों द्वारा उन्हें बचाए जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह करीब 10: 30 बजे की है जब मध्य रेलवे स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस स्टॉपेज के बाद जब रवाना होने लगी उसी दौरान एक महिला ट्रैन से उतरने का प्रयास करने लगती है और अनयंत्रित होकर फिसल जाती है जिसे तुरंत प्लेटफॉर्म पर मौजूद युवतियों ने लपक कर किसी प्रकार की हानि होने से पहले बचा लिया गया। यह पूरी वारदात पास लगे कमरे में कैद होगी जिस से लोगों द्वारा युवतियों की काफी सराहना की जा रही है।