पारशिवनी स्थित उप अधीक्षक भुमी अभिलेख कार्यालय मै अभिभावकों को नकली मुल सनद ( भुमी जायदाद का मुल दस्तावेज) कि बिक्री कर अभिभावकों सै पैसै वसुलकर गबन करने धांधली करने का मामला हाल ही मै उजागर हुआ।
जिसमें उप अधीक्षक भुमी अभिलेख कार्यालय के एक कर्मचारी को पारशिवनी पोलीस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश किया जहां न्यायालय ने तिन दिन का पि।सी आर दिया है। इस धोटाले मैं शयामील अन्य कमॅचारियों की जांच होने अंदेशा लगाया जा रहा है।
मामला पिछले दो तिन साल पहले का है। जमिन जायदाद के मुल दस्तावेज मैं किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाता। फिर भी यहां का तत्कालीन कायॅरत कर्मचारी गुलाब निवाॅन ( निम।२ ) ने अभिभावको के मुल जायदाद की मुल सनद की नकली मुल सनद बनाकर अभिभावकों सै पैसै लेकर धोकाधाडी कर रहा था। जिसमै और भी कमॅचारी शयामील होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। वही सरकारी रशिद पर दो अलग अलग नाम दर्ज कर पैसे कमाने का काम किया जा रहा था। चेतन गवहाणे , अनुराग कोचर ,कवडु धुरई, और अन्य अभिभावकों सै पैसै लेकर उन्हें मुल सनद की नकली सनद वह भी ग़लत बेची गई।इस बारे मै अभिभावकों ने विभाग के आला अधिकारियों सै इस बारे लिखित पुख्ता सबुतो के साथ शिकायत करने के बावजुद विभाग के आला अधिकारियों ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। नाही दोषी कर्मचारियों पर कारवाई की। इस बारे मै शिकायत कताॅऔ ने मामले को शिकायत विधानपरिषद सदस्य अभिजीत वंजारी सै की थी। यह मामला विधानपरिषद मैं उठाया गया ।तब कहीं जा कर इस विभाग के आला अधिकारियों ने इस धोटाले में शयामील गुलाब निवाॅन (निम-२) के खिलाफ कारवाई करते हुए पुलीस विभाग में शिकायत की. जहां पुलीस विभाग ने देर आते दुरुस्त आये की तजॅ पर शनीवार को गोदीया से आरोपी गुलाब निवाॅन को धारा ४२०,४६५,४६७,४७१ तहत गिरफ्तार किया।जहा आरोपी को न्यायालय मैं पेश कीया गया। न्यायालय ने पुलीस को आरोपी के खिलाफ तिन दिन का पि सी आर मंजुर किया।
शिकायत कताॅ ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर संबधित विभाग,ओर पारशिवनी पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुते कहा की जब इस मामले में तिन कमॅचारी शायामील होने के बावजूद एक ही कमॅचारी के खिलाफ कारवाई करने सै दो और कमॅचारीयो पर कारवाई नहीं करने सै मामले मैं शयामील कमॅचारीयो को बचाने का काम पुलीस विभाग और भुमी अभिलेख विभाग के आला अधिकारी कर करें है।
जब की उप अधीक्षक भुमी अभिलेख के तिनों कमॅचारियों के खिलाफ सरकारी काम मैं धांधली के पुख्ता सबुत पुलिस विभाग और भुमी अभिलेख कार्यालय मै पेश किये गये है।
शिकायत कताॅऔ ने प्रेसवार्ता के जरिए मांग करते हुये कहा की इस मामले मैं दोषी यो के खिलाफ कारवाई की जाये। गर दोषी यो पर कारवाई नहीं की जाती तो न्यायालय सै गुहार लगाई जाएगी। इस तरह की माग शिकायत कताॅऔ ने प्रेसवार्ता मैं की। शिकायत कर्ता चेतन गवहाणे,अनुराग कोचर,कवडु धुरई के साथ अन्य शिकायत कताॅ मौजूद थे।