लाचर, बेसहारा, मनोरुग्ण तथा अपघातग्रस्तोकी सेवामे कार्यरत हितज्योती फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हितेश बंन्सोड तथा उनके सहयोगी साथीयोके कार्योसे प्रभावित नागपुर जीला ग्रामीण के अतिरिक्त पोलीस अधिक्षक संदीप पखाले ने उनका पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित कीया
अतिरिक्त पोलीस अधिक्षक संदीप पखाले अपने सावनेर तहसील अंतर्गत के केलवद थाना प्रवास के दौरान हितज्योती फाऊंडेशन के संस्थापक हितेश बंन्सोड व उनके साथीयो द्वारा मनोरुग्ण,बेसहारा,तथा अपघातग्रस्तोको तुरंत मदत उपलब्ध कराने हेतू सदैव तत्परता से प्रभावीत हुये.साथ ही सावनेर तहसील अंतर्गत के थाने व नागपुर जीला ग्रामीणमे जहासे भी उन्हे जानकारी प्राप्त होतेही वे मौकाये वारदात पहुच कर मदत करते है.बतादे की अब तक दर्जनो अपघातग्रस्तोको समयपर दवाखाना पहुचाकर उनकी जान बचाई वही अनेक मनोरुग्णोकी घर वापसी कराणेमे सहयोग कर अपने समाजसेवी होनेका परिचय देणेकी बात इस अवसरपर कही
इस अवसरपर केलवद थानाके थानेदार अमीतकुमार अत्राम,पोलीस सीपाही रवींद्र चटप सहीत सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थीत थे