स्थानीय सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय कामठी में एनसीसी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि के अवसर पर यादव किया गया। गांधी की के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. डा. विनय चव्हाण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा का मार्ग गांधी जी द्वारा बताया गया। जीवन का महत्वपूर्ण मार्ग है तथा यह सफलता का मार्ग है। एनसीसी अधिकारी लेफटिनंट मोहम्मद असरार ने कहा कि जयंती, पुण्यतिथि पर याद करना काफी नहीं हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना जरुरी है। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग प्रमुख डा. इफ्तेखार हुसैन, डा. तारुण्य मुलतानी, डा. विनोद शेंडे, गिरिश संगेवार, मंगेश यादव, कुंभर, गुप्ता, श्रीमती मानवटकर, उमेश बांगर, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्राओं में अफीका सबा मुश्ताक अहमद, सना कौसर, शफा मरियम, तफसीर फातेमा, साएमा फरहत आदि ने भी पुष्प अर्पण किए। कार्यक्रम में 20 महा बटालियन, एनसीसी के छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे।