जय जय महाराष्ट्र माझा, गरजा महाराष्ट्र माझा’ गाने को महाराष्ट्र गौरव गीत के नाम से जाना जाता है। खासतौर पर सीमा आंदोलन के दौरान यह गाना प्रदर्शनकारियों के मुंह में था। नागपुर के कवि राजा बढ़े ने इस गीत को लिखा है। संगीतकार श्रीनिवास खाले द्वारा रचित इस गीत को शाहिर अमीर साबले ने अपनी भावपूर्ण आवाज से गाया है।