माँ एक ऐसी व्यक्ती होती है जो अपने बच्चो पर कोई भी आच नहीं आने दीन ती मगर नागपूर शहर में एक ऐसी घटना सामने आई है की जिसे सुन मन थम जाता है शहर के अंबाझरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले अंबाझरी तालाब से एक महीला ओर एक तीन साल की बच्ची शव बरामत हुआ है प्राप्त जानकारीनुसार 35 वर्षीय कल्पना पडांगले अपने 3 साल की बच्ची स्वीटी के साथ एम आय डी सी परिसर में रहती थी कल्पना का पती मध्यप्रदेश में नौकरी करता है पती ओर कल्पना में दो साल से विवाद चल रहा है रविवार की सुबह कल्पना के पिता उसे मिलने उसके घर गए मगर घर पर ताला था पडोसी से पुछताछ करने के बाद कल्पना के पिता थाना में गुमशुदा किशिकायत दर्ज की सोमवार की श्याम अंबाझरी पुलिस थाना में फोन आया की अंबाझरी तालाब में एक महीला ने अपने बच्ची के साथ तालाब में छलांग लगा दी थाना टीम घटना स्थल पोहची ओर शवो को बाहर निकाला गया सुत्रो से मिली जानकारी नुसार कल्पना ने आत्महत्या करने से पहीले पती को मँसेज भेजा मँसेज लिखा था तुझे कल गुड न्यूज मिलेगी आखिरी बार बेटी का चेहरा देखना हो तो बोल
कल्पना ने पहीले तालाब के पास बच्ची को चिप्स, पोहे और समोसे खरीदकर खिलाए ओर बाद में आत्महत्या कर दी