नागपुर – मित्र के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए झिल्पी तालाब पर गया युवक डूब गया. यह वाकया रविवार की शाम हुआ. मृतक भंडारा निवासी आशिष दिगांबर मराठे (27) है. आशिष ऐमेज़ॉन कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था. वह खापरी की पूनर्वसन कॉलोनी में रहता था. आशिष रविवार की दोपहर 2 बजे मित्रों के साथ अपने मित्र प्रदीप बावनकर के जन्म दिन की पार्टी में हिंगणा के झिल्पी तालाब पर आया था. जन्म दिन की पार्टी मनाने के बादआशिष हाथ धोने के लिए गया जहां वह पानी में उतर कर तैरने लगा. तैरने के दौरान आशिष अचानक पानी में डूबने लगा. किनारे पर बैठा आशिष का मित्र अतुल खडसे मदद के लिए दौड़ा. परंतु तब तक आशिष पानी में गायब हो गया था.इसके बाद हिंगणा पुलिस को सूचना दी गई. हिंगणा पुलिस ने दमकल विभाग को बुला लिया. उनकी मदद से आशिष की खोजबीन की गई. अंधेरा हो जाने से दमकल जवानों को काम बंद करना पड़ा.