देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर निगम मुख्यालय में दो मिनट का मौन धारण कर शहीद दिवस मनाया गया.
साथ ही आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी. उन्होंने पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्मार्ट सिटी) अजय गुलहाने, मुख्य अभियंता दिनेश नंदनवार, उपायुक्त निर्भय जैन, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक महेश धमेचा, कार्यपालन यंत्री मनोज तलवार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके व जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
इसी तरह नगर निगम ने वैरायटी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और गांधीसागर पार्क में शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया।पहले पूर्व महापौर सलाम बैरी। नगर निगम की ओर से शेषराव वानखेड़े को सलाम बैरी, नागपुर शहर के पहले महापौर शेषराव वानखेड़े की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर निगम मुख्यालय के लॉन में शेषराव वानखेड़े की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर छह जनसंपर्क अधिकारी अमोल चेघे, कैलाश लांडे, शैलेश जांभुलकर, राजू मेश्राम व दमकल विभाग के कर्मी मौजूद रहे.