भागेमाहेरी कंरभाड डाबर रस्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजुद संबंधित विभाग के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहै है ।ना ही जनप्रतिनिधि इस रास्ते की मरम्मत करने के लिए किसी प्रकार का प्रयास कर रहे हैं। जब की यहां सै आना जाना करने वाले छोटे बड़े वाहन चालक ,पैदल सफर करने वाले नागरीको को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस रास्ते की गिट्टी पुरी तरह उखड़ कर रास्ते के बिचोबिच बिखरी पडी है। जिस की वजह सै आये दिन दुर्घटना होती रहती है ।जिस मैं अनेकों वाहन चालक इस रास्ते पर फिसलकर दुर्घटना मै अपाहिज हुये है। फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारी इस समस्या को सुलझाने की बजाये और समस्या विकराल होते देख रहे हैं। स्थानिक विधायक सांसद भी इस समस्या को सुलझाने के लिये प्रयास करते नजर नहीं आने से इस रास्ते सै अव आगमण करने वालो को आये दिन मुसिबतो का सामना करना पड़ रहा है। इसी रास्ते सै रोजाना स्कूली बच्चे, महीला, किसान, पर्यटक, छोटे बड़े वाहन चालक अव आगमण करते हैं। जहा इन्हें रास्ते पर बिखरी गिट्टी, पत्थर, गड्ढों को पार कर गुजरना पड़ता है। वही भागेमाहेरी मैं बड़ा जलाशय तथा धना जंगल, वन्य पशु होने से इस और भारी संखया मैं पयॅटक, सैलानी सैर करने वाहनों सै आते रहते है। जिसकी वजह सै यहां के स्थानिकों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हे। पर भागेमाहेरी में आनै का रास्ता ही पुरी तरह उखड़ जाने सै इस और पर्यटकों ने आना बंद कर दुसरी और पर्यटन के लिये जाना पंसद कर रहे हैं।जिसकी वजह से यहां के स्थानिक बेरोजगारों के रोजगार पर विपरीत असर दिखाई दे रहा है।
स्थानिकों द्वारा अनेकों बार इस बारे मै शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग इस और धयान नही दे रहे है। इसलिये स्थानीय विधायक सांसद ने इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के लिये प्रयास करना ज़रूरी है इस तरह की मांग स्थानिकों द्वारा कि जा रही है।