हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती र.अ. के 811वे उर्स के मौके पर अजमेरी ग्रुप के जानिब से चादर के साथ जत्था रवाना हुआ। जिसमे हाजी इरफ़ान बनानी, बाबा भैलाशाह र. अ. के नायब सज्जादानशीन मजहरुल्ला खान, हमीद पटेल, अशफाक विरानी, नम्मू भाई, राजू भाई खादिम, शोएब खान,बबलू भाई घोड़ेवाले, यासीन रंगवाला, हाजी अलाउद्दीन खादिम शामिल थे।