कलमेश्वर — अपनी मशहूर और शानदार लावणी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली डांसर गौतमी पाटिल के लावणी नृत्य का कार्यक्रम शनिवार को कलमेश्वर स्थित कृषि उपज मंडी समिति मैदान में संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम उड़ान फाउंडेशन की ओर से नववर्ष के अवसर पर आयोजित किया गया था।
गौतमी की आकर्षक अदाओं ने को दर्शकों को घायल कर दिया, इसके साथ ही इस कार्यक्रम से दर्शक काफी प्रभावित हुए ।पुरे 3 घंटे तक एक के बाद एक डांस और गौतमी की अदाओं ने दर्शकों को बांधे रखा। डांस के दौरान बार-बार सीटियों और वन्स मोअर की आवाज गूंज रही थी ,विदर्भ में पहली बार गौतमी पाटिल के डांस के कार्यक्रम का आयोजन होने से जिले भर से लोग आए थे। इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार पुरुष, महिलाएं, युवा शामिल उपस्थित थे. इस दौरान हर जगह पुलिस का पहरा मुस्तैद रहा।