जिसके समारोह के अध्यक्ष संस्था अध्यक्ष सरफराज गोंडिल द्वारा प्रति शादी जोड़ों को एक लाख के ऊपर का जीवन का सभी सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। 4:00 बजे प्रताप लॉन से दूल्हे की बारात निकाली गई तत्पश्चात शादी की रस्म रिवाज कि गई प्रश्चात अनिस साबरी की कव्वाली से जनसमुह झुम उठा प्रमुख अतिथि कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले उद्योगपति नरेश पुगलिया पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे आयोजन में कृषि मंत्री सत्तार ने सरफराज गोंडील के यह विशाल आयोजन हेतु बधाई देकर समाज के कार्यों हेतु सराहना की दो करोड़ की निधि कृषि महाविद्यालय तथा एंबुलेंस हेतु आचार संहिता के बाद दी जाएगी गोपालदास अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा की उसी प्रकार पंकज राहंगडाले गोपाल अग्रवाल ने भी विवाह आयोजन की प्रशंसा कर कृषि मंत्री के कार्यों की सराहना की सफलतार्थ जनाब रियाज कच्छी , हाजी जाफर कुंडेरवाला फिरोज पोटले वाला सतनाम रामानी गुलाम लोहिया अजित कुरेशी फिरोज कच्छी सरफराज रजा रेहान कुंडेरवाला इमरान गोंडील अफरोज भाई सादाब पठान मोंटी भाई आदी संस्था पदाधिकारीयो ने अथक प्रयास किया, संचालन डॉ अंजुम ने किया।