महाराष्ट्र बिजली कंत्राटी कामगार संघ संलग्न भारतीय मजदूर संघ द्वारा बिजली कंत्राटी कामगारो को महावितरण में परमनंट करने और इन कंत्राटी कामगारो का मुद्दा हिवाली अधिवेशन में रखने की मांग विधायक समीर कुनावार को दिए ज्ञापन में की गई। कामगार संघ के केंद्रीय अध्यक्ष खरात के मार्गदर्शन में दिए गए ज्ञापन के वक्त बिजली कंत्राटी कामगार संघ वर्धा जिला अध्यक्ष मुरलीधर माजरीकर , उपाध्यक्ष वर्धा जिल्हा, प्रणव पोकले, अध्यक्ष हिंगणघाट विभाग, हेमंत वडे, सचिव हिंगणघाट विभाग, आशिष भोयर, संघटन प्रमुख हिंगणघाट विभाग, मोहन राऊत, नंदकिशोर कंडे , हरीश कारवटकर तथा अन्य कंत्राटी कामगार उपस्थित थे।