रोजाना बढते सड़क हादसोसे सावनेर थाना भी अछुता नही.आये दीन होणेवाले सड़क हादसे तथा हादसेमे जान गवाने वालोकी संख्यामे हो रही बढोतरीसे सावनेर थानेदार मारुती मुलूक काफी चिंतीत नजर आरहे है. जीसके चलते थानेदार मारुती मुलूक व्दारा शहरके शाला, विद्यालयोमे अपने अधिनस्त कर्मचारीयो द्वारा छात्रोको यातायात संबंधित जानकारी,तथा वाहन चलाते वक्त रखनेवाली सावधानीयोपर मार्गदर्शन कीया जारहा है. साथ ही पालक वर्गसे विनंती की जारही है की वे अपने अज्ञान बच्चोके हाथो दुपहीया वाहन ना दे.
साथ ही राष्ट्रीय महामार्ग निर्माण करणेवाली ओरीयंटल कंपनी, राष्ट्रीय महामार्ग पोलीस को साथ लेकर राष्ट्रीय महामार्ग के मालेगाव, बोरूजवाडा, धापेवाडा, हेटी टी पाँइंट आदी मार्गोका निरीक्षण कर हादसाग्रस्त स्थानोपर “हादसा ग्रस्त स्थल आगे है” ऐसे फलक लगाने तथा “रमलर स्ट्रीप,थर्मो प्लास्टिक पेन्ट एंव झेब्रा क्रासींग” आदी कार्योके साथ ही मालेगाव, टाकली (भ) इन दो स्थानोपर नागरिकोके आवागमन हेतू ओव्हर ब्रीज शिध्रतासे बनाये जाने की सुचनाये थानेदार मारुती मुलूक ने दी।