ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविकास अघाड़ी विचारधारा के लोगों को चुनना जरूरी है। केवल राकांपा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और सहयोगी दल ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर सकते हैं। राज्य में सत्ता हस्तांतरण के बाद, शिंदे सरकार ने जिला योजना समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए धन की योजना को स्थगित कर दिया। पूर्व मंत्री सुनील केदार ने रायपुर ग्राम पंचायत चुनाव की जनसभा में रायपुर हिंगना में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समृद्धि हाईवे पर 52 हजार करोड़ रुपए खर्च कर सिर्फ आधी सड़क ही तयार हो पाई। अगर यही पैसा ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए पांदन सड़को निर्माण करने में लगाया गया होता तो हर किसान समृद्ध हो जाता ऐसा विचार पूर्व मंत्री सुनिलबाबू केदार ने रायपुर चुनाव प्रचार के दरमियान रखा। सभा में बोलते हुए पूर्व मंत्री रमेश बंग ने रायपुर को बांटने वाले को नही तो रायपुर को जोडने वाले महाविकास अघाड़ी के सभी प्रत्याशियों को वोट देकर चुनने की आवाहन किया। पूर्व विधायक विजय घोड़मारे (पाटिल) ने कहा कि रमेशचंद्र बंग के बिना रायपुर के विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। इस सभा में जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राउत, जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गट नेता दिनेश बंग, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजू राउत, जि. प. सदस्य रश्मी कोटगुले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिला महिला अध्यक्ष अर्चना हरडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने का आग्रह किया।
मंच पर कृउबा.सभापती बबनराव अवाले, संजय गांधी निराधार योजना के पूर्व अध्यक्ष विठ्ठलराव कोहाड, पूर्व सरपंच इनायतुल्ला शेटे, हिंगना प.स. उपसभापति उमेश राजपूत, कांग्रेस ओबीसी सेल तालुका के अध्यक्ष शशिकांत थोटे, पीएस सदस्य सुनील बोंदाडे, खरेदी और बिक्री संघके श्यामबाबू गोमासे, राकापा किसान सेल तालुका अध्यक्ष राजेंद्र गोतमारे, प्रमोद बंग, दिलीप सोनकुसले, महेश बंग, विनोद हरडे, नौशाद सिद्दीकी, दिनेश ढेंगरे, भैयाजी बनकर, मोहम्मद शेटे, सफी शेटे, सुरेश कैकाड़े, इब्बू भाई शेख आदि के साथ । सरपंच पद के उमेदवार दीपावली कोहाड,सदस्यपद के उमेदवार पदम सिंह दीक्षित, इंदुबाई आलम, ज्योत्सना कांबले, प्रेमलाल भलावी, उषा नंदनवार, मुकेश कथलकर, अनीशा शेख, हरीश नागपुरे, सुनीता नागपुरे, दीपमाला बेलोरे , सिराज शेटे, मुकेश कटारे, शोभा राठोड़, जावेद महाजन, गायत्री लारोकर, रंजना दुरबुडे, निकेश धार्मिक आदि।महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।