मुखबीर से मिली सूचना पर पोहवा शेखर डोंगरे, ना.पो.शि. निलेश तेलरांधे, नापोशि सचिन घेवंदे व नापोशि सचिन भारशंकर ने कलोडे चौक, हिंगणघाट यहां नाकेबंदी करके मारोती स्विफ्ट डिझायर कार क्र एमएच – 40 / केआर- 5590 पर रेड करके कार चालक आरोपी नामे स्वप्नील सुभाषराव हुलके व साथीदार नितेश दिवाकर अराडे , दोनो से मारोती स्विफ्ट डिझायर कार क्र एमएच- 40 / केआर- 5590 के डिक्की से पाच खडे के खोके से प्रत्येकी 375 एम.एल.की 106 विदेशी शराब की बोतले 63,600 रू का माल अवैध तरीके से ढलाई करते रंगेहात जब्त किया गया। आरोपी से मोक्का जप्ती पंचनाम्या से रॉयल स्टॅग कंपनी की विदेशी दारू व कार, दोन ॲन्ड्राईड मोबाईल व नगदी 2500 रू ऐसा कुल 5,86,100 रू का माल जब्त किया गया। शिकायतकर्ता के लेखी रिपोर्ट पर दोनो आरोपी पर मामला दर्ज करके अन्य आरोपी की पता लगाया जा रहा है। उक्त कार्रवाई नूरुल हसन, पुलिस अधीक्षक, डॉ . सागर कवडे अपर पुलिस अधीक्षक, वर्धा, दिनेश कदम, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, हिंगणघाट, पो.निरीक्षक. कैलाश पुंडकर , पोलीस स्टेशन, हिंगणघाट के मार्गदर्शन में डि बी पथक पो.हवा . शेखर डोंगरे, नापोशि, निलेश तेलरांधे, सचिन घेवंदे, विशाल बंगाले, सचिन भारशंकर ने की।