केन्द्रीय किसान सहकारी समिति ने पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन की अध्यक्षता में एवं विधायक विनोद अग्रवाल के तत्वावधान में कटंगी कला में सरकार समर्थित धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन किया
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने उन्होंने कहा कि सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल जी के माध्यम से सरकार ने एक रुपये का बोनस दिया है जो कि किसान भाइयों को डीबीटी के माध्यम से दिया जाना चाहिए और किसानों को धान खरीद केंद्रों पर किसी भी समस्या का सामना नहीं करना चाहिए और वजन में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. और अन्य शिकायतें किसानों द्वारा धान खरीदने पर ही होगी टैक्स कार्रवाई
धान उपार्जन केंद्र सर्वश्री राजेंद्र जैन, विनोद अग्रवाल, मदन चिखलोंडे, पूजा अखिलेश सेठ, केतन तुरकर, अखिलेश सेठ, विनोद बिसेन, महेश लांजेवार, जितेश तेम्भेरे, नंदूभाऊ बिसेन, घनश्याम पंतवने, उमेश बावणकर, मारवाडेजी, सुरेश लिल्हारे, सचिन बडगुजर, होमानंद पाटले, केवल रहंगदाले, मंगल ठाकरे, भाऊलाल रहांगदाले, पतेहतई, सुरेंद्र पाचे, भाऊराव उके, सुनील पटले, उमेदलाल ढेकवार, ज्ञानीराम बघेले, मदन पगरवाल, कमल चिखलोंडे, संजय बडवाइक, रौनक ठाकुर और निदेशक मंडल एवं किसानभाई उपस्थित थे